लखनऊ, नवम्बर 17 -- हरदोई रोड स्थित दुबग्गा के नौबस्ता रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर ढाई बजे विपरीत दिशा से आ रही बच्चों से भरी स्कूल वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक ओवरब्रिज से करीब 20 फुट नीचे जा गिरा, जबकि पीछे बैठा युवक सड़क पर गिरकर चोटल हो गया। हादसे में वैन में सवार दो बच्चे भी घायल हो गए। घटना के बाद लखनऊ-हरदोई रोड पर जाम लग गया। वहां से गुजर रहे एक डॉक्टर ने अपनी कार से दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, हरदोई के कासिमपुर निवासी रंजीत वर्मा (18) दोस्त सत्यम के साथ गोमतीनगर में रहकर जेप्टो कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। रविवार दोपहर दोनों सत्यम की बाइक से कासिमपुर जा रहे थे। बाइक सत्यम चला रहा था। नौबस्ता ओवरब्रिज पर सामने से आ रही स्कूल वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरद...