नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पारापारा इलाके में निजी स्कूल वैन चालक ने 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर पर पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वैन चालक आशू उनकी नाबालिग बहन से आए दिन छेड़छाड़ कर रहा है। आरोपी 15 दिनों से बहन को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। बहन के विरोध करने पर आरोपी उसे धमका रहा है। वह बहन पर मैसेज डिलीट करने का दबाव बना रहा है। शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण बहन सहमी हुई है। पूछने पर बहन ने अपनी आप बीती बताई। यह सुन उनके होश उड़ गए। शनिवार को पारा थाने में आरोपी वैन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक आरोपी वैन चालक आशू को जेल भेजा...