मेरठ, अगस्त 27 -- सदर बाजार क्षेत्र में जादूगर चौराहे के पास कार की टक्कर के बाद स्कूली बच्चों से भरी वैन पलट गई थी। इस वैन के चालक राजवीर को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे केवी सिख लाइन स्कूल से 15 बच्चों को लेकर गाजियाबाद निवासी ईको वैन चालक राजवीर घर छोड़ने जा रहा था। जादूगर चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस ने वैन को रोकने के लिए इशारा दिया लेकिन ईको चालक बीच चौराहे पर गाड़ी लेकर पहुंच गया। इस बीच जीरो माइल की तरफ से आ रही कार से वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बच्चों से भरी ईको वैन सड़क पर पांच से छह बार पलट गई। वैन में सवार बच्चों की चीख-पुकार से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और राहगीरों की मदद से वैन में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। पुल...