बस्ती, अप्रैल 16 -- बभनान (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती के पैकोलिया क्षेत्र में बभनान-गौर मार्ग पर स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही वैन का पहिया निकलने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चारों पहिए ऊपर हो गए। इससे वैन में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला। एम्बुलेंस से सभी 11 बच्चों को सीएचसी गौर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार हुआ। दो भाई-बहनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वैन को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बभनान-गौर मार्ग पर बीवीएस पब्लिक स्कूल बभनान स्थित है। यहां से 11 बच्चों को घर लेकर वैन उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। रामापुर प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक पहिया निकलने से वैन बेकाबू होकर सड़...