पैलानी (बांदा) संवाददाता।, फरवरी 18 -- यूपी के बांदा में स्कूली बच्चों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जा रही वैन मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक की बगल वाली सीट पर बैठी दस साल की अक्स की गर्दन कटकर खाल से लटक गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वैन में सवार छह अन्य बच्चे भी घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत नाजुक है। पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों के अनुसार चालक बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पैलानी डेरा स्थित जीडी पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद पड़ेरी गांव निवासी चालक मंत्री या...