गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम। तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद वैन चालक को धमकी दी। गनीमत रही कि हादसे में वैन में सवार बच्चे व स्टॉफ को चोट नहीं लगी। आरोपी ने कार चालक ने तीन बार वैन में टक्कर मारी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नूंह के रोजकामेव निवासी ताहिर ने कहा कि टीकली स्थित एक स्कूल में वैन का चालक है। आठ अप्रैल को करीब साढ़े 12 बजे वह बच्चे व हेल्पर गीता को लेकर चला था। टैंपो स्टेंड पर एक तेज रफ्तार वैगनार ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर वैन एक बिजली के खंबे से टकरा गई। गनीमत रही कि वैन में सवार बच्चे व स्टॉफ को चोट नहीं लगी। ताहिर वैन से उतरा और कार चालक से बात की तो उसने ताहिर से गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने की को...