भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर। मायागंज स्थित अस्पताल के बाहर अस्पताल कर्मी एक्सीडेंट में जख्मी हो गया। शुक्रवार की सुबह स्कूल वैन की ठोकर से अस्पताल कर्मी सूरज कुमार जख्मी हो गया। वह सबौर का रहने वाला है। वह अस्पताल में टेलिफोन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत है। जख्मी होने के बाद उसी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। घटना तब हुई जब सूरज ड्यूटी पर जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...