संभल, जुलाई 11 -- हाईवे स्थित गांव आटा के संजीवनी वाटिका के पास स्कूल वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बाइक पर बैठाकर सरकारी अस्पताल लाए। उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना बनियाठेर के गांव आटा निवासी जतिन पुत्र अरविंद कुमार गुरुवार की दोपहर 2 बजे शहर से गांव जा रहा था। वह शहर में किसी काम से आया था। बाइक सवार युवक जब संजीवनी वाटिका के पास पहुंचा तो सामने से आ रही स्कूल की वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना किसी ने जतिन के परिजनों को दे दी। गांव पास होने के कारण पिता व एक अन्य ग्रामीण को लेकर मौके पर पहुंच गए। पिता ग्रामीण की मदद से बाइक पर बैठाकर घायल जतिन को सरकारी अस्पताल लाए। सरकारी अस्पताल में प्र...