सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर बास्तम में चौक पर तेजी से आ रही स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, हायर सेंटर रेफर कराने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत से दोनों के परिवारों में मातम मचा हुआ है। गांव सुल्तानपुर बास्तम निवासी हीरा (22) और गांव असदपुर करंजाली निवासी कन्हैया (15) गांव में ही मजूदरी करते थे। गुरुवार सुबह आठ बजे हीरा और कन्हैया बाइक से गांव बास्तम आ रहे थे। इसी दौराना जब वह बास्तम चौराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रही स्कूल वैन से टक्कर हो गई, जिसमें हीरा और कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिजनों की मदद से घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो...