सिमडेगा, अगस्त 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं, संवेदनशील स्थानों की पहचान और विभागीय कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अगस्त माह में जिले में कुल छह सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं। जुलाई और अगस्त के दौरान 467 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 5,79,420 की दंड राशि की वसूली की गई है। बैठक में एसपी एम. अर्शी, एससी ज्ञानेन्द्र, डीटीओ संजय बखला, एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी सहित सभी सीओ, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि शमी आलम, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि नप क्षेत्र के 29 दुकानों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। लेकिन शहर में लगे 24 सड़क सुरक्षा कैमरे खराब पाए गए। इस पर डीसी ने सभी सी...