प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- कुंडा, संवाददाता।मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन का पिछला पहिया बैक करते समय कोहरे में रास्ता नहीं दिखने पर सड़क किनारे नाले में चला गया। वैन तिरक्षी होने पर बच्चे डर गए और चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने वैन को बाहर निकलवाया तो बच्चे शांत हुए, सभी बाल-बाल बच गए। कुंडा इलाके के एक निजी स्कूल की वैन मंगलवार सुबह गांवों से बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह पूरे धनऊ चौराहे पर पहुंची। वैन को बैक करते समय घने कोहरे में चालक को पीछे का नाला नहीं दिखा। जिससे वैन का पिछला हिस्सा नाले में चला गया। बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। वैन में बैठे सभी बच्चों को बाहर निकाला। फिर वैन को धक्का देकर उसका पहिया नाले से निकलवाया तो राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...