छपरा, नवम्बर 25 -- अमनौर जान गांव स्थित एसएच-104 (तरैया रोड) पर सुबह में हुआ हादसा टोटो चालक को ही स्कॉर्पियो चालक समझकर लोगों ने पीटा आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर की सड़क जाम पुलिस की सूचना देने पर भी देर से पहुंचने का आरोप फोटो- 3 - अमनौर में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों का इलाज करते चिकित्सा पदाधिकारी 4 - टक्कर के बाद वाहनों की स्थिति अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर जान गांव स्थित एसएच-104 (तरैया रोड) पर मंगलवार की सुबह स्कूल वैन और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में केडी पब्लिक स्कूल के कुल 11 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक सहित दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। इस घटना के दौरान गलतफहमी में लोगों ने चालक की पिटाई कर दी जिससे उसका सिर फट गया। ग्रामीणों ने विरोध में...