धनबाद, जनवरी 10 -- बलियापुर, प्रतिनिधि सिंदरी-बलियापुर रोड स्थित बीबीएम कॉलेज के पास शुक्रवार को स्कूटी व स्कूल वैन की टक्कर में 26 वर्षीय स्कूटी चालक अनिश कुमार ओझा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर सवार अनिश की मां रूबी ओझा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अनिश चासनाला टीनाधौड़ा के रहनेवाले बताए जाते हैं। हादसे में स्कूल वैन (जेएच 10बी क्यू 2425) पर सवार सिंदरी डिनोबिली के 12 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायल छात्र-छात्राओं के अनुसार स्कूल वैन सिंदरी डिनोबिली स्कूल से बलियापुर की ओर आ रही थी। चालक तेज रफ्तार में स्कूल वैन चला रहा था। इसी दौरान बीबीएम कॉलेज के पास वैन की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाने से हादसा हुआ। स्कूली वैन स्कूटी रौंदते हुए खेत में जा गिर...