अमरोहा, जुलाई 18 -- स्कूल विलय होने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गंगाचोली की मढ़ैया में ग्रामीणों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों की खुली बैठक आयोजित की गई। मुख्य विषय प्रदेश में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में विलय किया जाना रहा। ग्रामीणों ने कहा कि वह अपने बच्चों को किसी अन्य विद्यालय में नहीं भेजेंगे। प्रदर्शन कर स्कूल का विलय नहीं करने की मांग की। कहा कि दूसरे गांवों में बच्चे स्कूल जाएंगे तो सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होगा। इस दौरान बुधिया देवी, हरनंदी, मीनू, कमलेश, वीरवती, पार्वती, मोहर सिंह, महावीर सिंह, जैनवती, राधा, प्रीति, उमराव सिंह, कुसुम, जबर सिंह, कुलदीप, तारा, हिमांशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...