महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा कार्य समिति की ओर से 50 से कम छात्र संख्या के आधार पर मर्ज हो रहे प्राथमिक विद्यालय राजीटोला (सिंहपुर) मिठौरा के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों व कार्यरत शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष विजय यादव ने किया। ग्राम प्रधान रमाकांत की मौजूदगी में स्कूल विलय पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष कृष्णावीर ने कहा कि सरकार 50 से कम छात्र संख्या होने के आधार पर विद्यालयों को अन्य दूसरे विद्यालयों में मर्ज कर रही है। जिससे विद्यालयों के संचालन और छात्रों विशेषकर बालिका शिक्षा का भविष्य खतरे में पड़ गया है। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष छाया देवी ने कहा कि हमारे बच्चों का विद्यालय बंद नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि घर के पास विद्यालय होने...