महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंदीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक शहर के होटल में हुई। इसमें पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा एवं मदरसा के शिक्षक और सभी विभागों के कर्मचारी वर्तमान में चल रहे स्कूल विलय, निजीकरण और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मुख्यालय तक पहली अगस्त को रोष मार्च करेंगे। अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि जिले के सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल विलय, निजीकरण और एनपीएस, यूपीएस का पुरजोर विरोध करेंगे। राजेश जायसवाल ने बताया कि एक अगस्त को मुख्यालय तक निजीकरण रोष मार्च निकाला जाएगा। पांच सितंबर को सभी शिक्षक कर्मचारी सामूहिक उपवास करेंगे। एक अक्टूबर को ट्विटर अभियान चलाया जायेगा। 25 नवंबर को पुरानी पेंशन बह...