मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षकों ने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर अधिनस्थ अधिकारी को दिया। शिक्षकों ने परिषदीय स्कूलों की समस्या को लेकर आवाज उठाई। सोमवार को एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षक डीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कम नामांकन वाले स्कूलों की विलय योजना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग उठाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने स्कूल विलय के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। इसके बाद एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट स्कूलों के साथ शिक्षकों को उच्चीकृत कर भौतिक वातावरण बेहतर किया जाए। इसके अलावा आठ बिन्द...