अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़ के जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों द्वारा स्कूल मर्जर के विरोध में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ ने बताया कि स्कूल विलय से छात्रों को दूर जाना पड़ रहा है। वहीं शिक्षा मित्र, रसोइयों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा। जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह अत्री ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूल मर्जर किये जा रहे हैं उसे लेकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ग्राम प्रधानों एवं एसएमसी अध्यक्ष तथा रसोइयों द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है। जन आक्रोश चरम सीमा पर है उन्होंने ज्ञापन सोंपते समय विधायकगणों से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से स्कूल मर्जर का आदेश, प्राथमिक विद्यालय में 150 से कम छात्र संख्या पर प्रधान...