जौनपुर, जुलाई 10 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। कम छात्र संख्या पर परिषदीय स्कूलों के विलय होने से नाराज आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने विरोध पदयात्रा शुरू की है। बुधवार को जौनपुर पहुंचे सांसद ने पदयात्रा करके प्रदेश सरकार के इस निर्णय को गलत करार दिया। कहा कि मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए। स्कूलों के विलय होने से छात्रों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी। यहां तैनात शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और अन्य पर भी संकट आएगा। सिकरारा विकास खंड के मीरगंज गांव में उन्होने ग्रामीणों के साथ पदयात्रा की। कहा कि योगी सरकार एक तरफ शराब की दुकानें खोलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के मंदिरों को बंद कर रही है। यह गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने मीरगंज खास प्राथमिक विद्यालय से जौनपुर-प्रयागराज हाईवे होते...