लखनऊ, जुलाई 3 -- कम छात्र संख्या वाले परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का विलय पास के दूसरे विद्यालय में किए जाने का आम आदमी पार्टी (आप) विरोध करेगी। वह नौ जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। आप के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि वह छात्रों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। गुरुवार को राजधानी स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आप कार्यकर्ता स्कूल विलय के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और इसे रोकने के लिए आंदोलन चलाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार करीब 27 हजार स्कूलों को बंद कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सभी जिलों में आप के कार्यकर्ता उन गांवों में जाएंगे जहां पर विद्यालयों का दूसरे विद्यालयों में विलय किया जा रहा है। कार्यकर्ता ऐसे गांव...