महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कूल पेयरिंग (विलय) के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग के कई परिषदीय विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त करने के खिलाफ शिक्षकों व शिक्षक संगठनों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए रिद्धी पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र बीएसए को देकर स्कूल विलय के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। स्कूल विलय होने से कई स्कूलों का अस्तित्व समाप्त होगा ही साथ ही स्कूल दूर होने से कई बच्चे शिक्षा से वंचित भी हो सकते हैं। संघ की जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी के नेतृत्व में महामंत्री अनामिका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम बानो, ममता, अंजली, शालिनी, मंजरी, रागिनी, स्नेहलता आदि महिला शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी ने कहा ...