नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के सरकारी स्कूलों के विलय का विरोध किया है। उनका कहना है कि सरकार के इस कदम से छोटे बच्चों खासकर लड़कियों की शिक्षा बीच में छूट सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार का आदेश शिक्षा के अधिकार के खिलाफ है। प्रियंका ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपीए सरकार देश में शिक्षा का अधिकार कानून लाई थी। इसके तहत हर गांव में स्कूल की व्यवस्था की गई थी, ताकि गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा सुलभ हो सके। यूपी सरकार के स्कूलों के विलय के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर स्कूल घर से दूर हुए तो छोटे बच्चे, खासकर लड़कियां कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल कैसे पहुंचेगी। जाहिर है उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाएगी। प्रियंका ने कहा कि प्रदेश सरकार विलय के नाम पर करीब पांच हजार सरकारी स्कूल...