फतेहपुर, जुलाई 15 -- बहुआ। कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को समीप के दूसरे विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है। क्षेत्र के लालपुर मजरे सेमरई में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को सेमरई के विद्यालय में विभाग ने विलय कर दिया। लालपुर गांव शहीद दयाशंकर शुक्ल का गांव है। शहीद की पत्नी समेत अन्य ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र बीएसए को भेजकर गांव के विद्यालय को बरकरार रखने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में ग्रामीणों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। बीएसए को भेजे गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने हवाला दिया है कि शहीद दयाशंकर शुक्ल के गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरई से काफी संघर्ष के बाद लाया गया था। विद्यालय में तीन से चार गांवों के गरीब घर के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। वर्तमान में 50 के आसपास छात्र संख्या है...