पीलीभीत, जुलाई 5 -- स्कूल विलय की नीति का ग्रामीणों के साथ ही अब शिक्षकों ने भी विरोध शुरु कर दिया है। शिक्षकों ने बीआरसी पर पहले आगे की रणनीति तय की। इसके बाद कैंप कार्यालय पर जाकर विधायक को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया। इसमें शिक्षकों ने शासन के इस आदेश को निरस्त कराने की मांग की है। विधायक बाबूराम पासवान के कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विधायक प्रतिनिधि उनके पुत्र ऋतुराज पासवान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में 150 से कम संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में 100 से कम छात्र होने पर विलय कर प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलिय...