लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ। बीएसए ने बीकेटी स्थित प्राइमरी स्कूल बगरदी कला के दो शिक्षक और दो शिक्षामित्रों को स्कूल का विरोध करने पर कठोर चेतावनी का नोटिस जारी किया है। आरोप है कि यह शिक्षक व शिक्षामित्र स्कूल विलय का विरोध करने के साथ ही और अभिभावकों को गलत जानकारी दे रहे थे। क्षेत्रीय बीईओ की जांच में आरोप सही पाए गए। स्कूल की प्रधानाध्यापक सरोज लता, सहायक अध्यापक संतोष कुमार व शिक्षामित्र सरस्वती और बाबूलाल को चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...