गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार की ओर से बदहाल और कम संख्या वाले सरकारी स्कूलों को दूसरे स्कूल में विलय करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार स्कूल विलय करने के बजाय उनमें व्यवस्था दुरुस्त कराए। आप जिलाध्यक्ष निमित यादव नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। निमित यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बदहाल स्कूल व्यवस्था के चलते गरीब, शोषित वंचित लोगों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज सरकारी की इस मंशा का विरोध करते हैं। जिला महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा पूरे प्रदेश में 27 हजार सरकारी स्कूलों को दूसरे स्कूलों में विलय करने की योजना है। इनके विलय होने से ...