सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के अंदर शिक्षा की बदहाल व्यवस्था पहले से ही थी और अब उनको बेहतर करने के बजाय स्कूलों को बंद किया जा रहा है। यह बातें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सौंपते हुए कहीं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जहां पर सरकार को विद्यालयों में व्यवस्थाएं बढ़ानी चाहिए न कि स्कूल बंद। क्या स्कूल बंद होने से सभी को शिक्षा का अधिकार मिल पाएगा। इस मौके पर महासचिव सर्वेश, रियाज, दिलशाद, गोविंद प्रसाद और राकेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...