मैनपुरी, जुलाई 2 -- आम आदमी पार्टी ने बुधवार को हल्ला बोल प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पर बीजेपी स्कूल विरोधी सरकार के नारे लगाए। डीएम अंजनी कुमार सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर स्कूल बंद करने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने 27 हजार स्कूलों को बंद कर दिया है। पांच हजार स्कूलों और बंद किया जा रहा है। मैनपुरी में भी सैकड़ों स्कूल बंद किए गए हैं। भाजपा सरकार पाठशालाओं को बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है। स्कूल विरोधी योगी सरकार के खिलाफ जनता 2027 में जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...