लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- शाहजहांपुर में अल्हागंज-अनंगपुर मार्ग पर गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास हादसा स्कूली वाहन पलट गया। हादसे में कई बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे दक्ष इंटरनेशनल स्कूल का मैजिक वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रह था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बच्चों ने कहा, वाहन चालक की तेज गति और लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। अभिभावक बोले, मैजिक में सवार थे 22 बच्चे, स्कूल प्रबंधन ने कहा मानक के अनुसार ही बच्चे थे। इधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहन मौके से स्कूल प्रबंधन के कब्जे में चले जाने पर पुलिस पर भी सवाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...