बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- सिलाव, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिच्छाकोल उपरकी पुल के पास मंगलवार को स्कूली वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी राकेश कुमार, भाभी निशा कुमार व भतीजी तीन वर्षीया किट्टू कुमारी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनका इलाज बिहारशरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर, हादसे के बाद स्कूल वाहन का चालक बच्चों को गाड़ी में छोड़कर भाग गया। लोगों ने चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष इरफान खां ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...