देवघर, अगस्त 21 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। लक्ष्य मोरल पब्लिक स्कूल की मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन छात्र घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव स्थित लक्ष्य मोरल पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद मिनी बस बच्चों को उनके गांव उतारने जा रही थी। बस में शुरुआती दौर में करीब बीस बच्चे सवार थे। अधिकांश बच्चों को उनके गंतव्य पर सुरक्षित उतारने के बाद बस में अंतिम चरण में मात्र तीन बच्चे ही बचे थे। उसी दौरान राजाडीह क्रशर प्लांट के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का ...