रुडकी, सितम्बर 19 -- आर्मी पब्लिक स्कूल दो में यातायात और सीपीयू पुलिस रुड़की की ओर से शुक्रवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल वाहनों के चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को पुलिस ने बताया कि छात्र-छात्राओं के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। वाहन से उतरते-चढ़ते समय ध्यान देने योग्य बातें, आवश्यक दस्तावेज, कम स्पीड में गाड़ी चलाने आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ गुड सेमिनेटर, ट्रैफिक साइन, सिग्नल, गोल्डन आवर आदि सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान यातायात पुलिस रुड़की के अपर उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक सीपीयू मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...