लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 16 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद के झारा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी मैजिक मंगलवार की दोपहर असंतुलित होकर पलट गया था। मैजिक डाला में छह बच्चे घायल हो गये थे। बच्चे इस घटना से इतने डर गये कि अगले दिन स्कूल नहीं गए। उधर इस घटना के बाद स्कूली वाहनों के नाम पर चलाए जाने वाले वाहनों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। गांव गोविन्दा पुर ममरी मे इंडियन चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में एक मैजिक मे बेंच डाल कर बच्चों को स्कूल लाने और घर भेजने के लिए है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे यह मैजिक डाला स्कूल से बच्चों को लेकर लंदनपुर ग्रंट के गांव की ओर निकला। तेज गति से चल रहा बच्चों से भरा डाला जैसे गोला मोहम्मदी स्टेट हाई वे पर गांव झारा के करीब पहुंचा ही था कि पिछला टायर पंचर हो गया और असंतुलित होकर पलट गया। डाला पलटते ही बच्चों की चीख पुकार हो...