गंगापार, जनवरी 30 -- पिछले शनिवार को बैदवार गांव के पास खजुरी गांव के पंकज तिवारी अपनी मां प्रमिला देवी के साथ कोरांव के बैदवार बैंक जा रहे थे। जैसे ही बैंक के पास पहुंचे सामने से आ रहे एक स्कूल वाहन ने दोनों को टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी कोरांव ले जाया गया जहां से गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पंकज की बुधवार शाम मौत हो गई, जबकि मां प्रमिला की भी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पत्नी रूचि की दो वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पंकज को एक बेटा और एक बेटी है। जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...