मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने का निर्देश दिया। कहाकि पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में जनपद में हुई सड़क दुघर्टनाओं की तुलनात्मक समीक्षा की। डीएम ने कहा कि दुघर्टनाओं को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर सुधारात्मक कार्यवाही प्राथमिकता पर किया जाए। डीएम ने स्कूल वाहनों के फिटनेस की जांच कराके अवगत कराने का निर्देश दिया। कहाकि दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्रों में बोर्ड भी लगवाया जाए। तीन या तीन से अधिक दुघर्टना में मृत वाले स्थलों के संबंध में कहाकि अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रालियों व लापरवाही से ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाए हुई है। ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाए। वह...