संवाददाता, मई 2 -- यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा में निजी स्कूल की मासूम छात्रा ने वैन चालक पर अभद्रता का आरोप लगाया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची से बयान लिया तो पता चला कि उसके नाजुक अंगों पर चोट है। चोट होने से बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया। बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुंडा नगर पंचायत के एक मोहल्ले की चार वर्षीय बालिका नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में अवकाश होने के बाद छात्रा घर पहुंची तो परिजनों से ड्राइवर भैया पर अभद्रता करने की बात कही। परिजन बालिका की बात सुनकर अवाक रह गए। बालिका को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। प...