नई दिल्ली, जून 23 -- राजस्थान में स्कूल लेक्चरर एवं कोच भर्ती परीक्षा-2024 का आगाज आज से हो गया, लेकिन पहले ही दिन परीक्षा केंद्रों पर ऐसे दृश्य देखने को मिले, जिन्होंने हजारों अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज कर दीं। किसी को सिर्फ एक मिनट की देरी महंगी पड़ी तो कोई दौड़ते हुए भी गेट पार नहीं कर सका। एक ओर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सख्त नियम लागू किए गए, तो दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों के लिए ये परीक्षा किसी सपने के टूटने जैसी बन गई। सिर्फ एक मिनट की देरी और गेट बंद! सीकर जिले के एसके स्कूल एग्जाम सेंटर पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। परीक्षा के समय से ठीक एक मिनट बाद यानी 9:01 बजे पहुंचे कई अभ्यर्थियों को गेट पर ही रोक दिया गया। जब वे हाथ जोड़कर विनती करते रहे, तब भी नियमों की दीवारें टस से मस नहीं हुईं। खास बात ये ...