नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अगर आप भी अपने बच्चे की स्कूल टिफिन बिना खाए वापस लाने की आदत से परेशान हो चुकी हैं तो टेंशन छोड़कर पोहा नगेट्स की हेल्दी स्नैक्स रेसिपी को ट्राई कीजिए। यह रेसिपी ना सिर्फ बनने में बेहद आसान है बल्कि खाने में टेस्टी और हेल्दी भी है।पोहा नगेट्स बनाने के लिए सामग्री -1 कप मोटा पोहा -2 मीडियम साइज उबले हुए आलू -1 बारीक कटा हुआ प्याज -1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च -1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट -2 चम्मच बारीक कटी हुई धनिया पत्ती -2 चम्मच बेसन -2 चम्मच चावल का आटा -नमक स्वादानुसार -आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर -एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर -एक चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला -तेल तलने के लिएपोहा नगेट्स बनाने की विधि पोहा नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को 2 मिनट के लिए पानी में भिगोने के बाद छलनी में निकालकर उसका सार...