पलामू, मई 10 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के रजवाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने रुआर-2025 (बैक टू स्कूल) कार्यक्रम के तहत रजवाडीह गांव के केवालटोला का भ्रमण किया। इनके साथ सहायक अध्यापक विजय कुमार ठाकुर भी थे। प्रधानाध्यापक ने अभिवंचित वर्ग के अभिभावकों से मिलकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि पढ़ने से लेकर खाने व खेलने तक की नि:शुल्क व्यवस्था विद्यालय में है। इसके बाद भी आप लोग बच्चों को रोज विद्यालय नहीं भेजते जबकि भरोसा हमेशा दिलाते हैं।अनेक बच्चे बकरी चराने,घर की रखवाली करने या माता-पिता के काम में हाथ बटाने या फिर रोजगार के लिए माता-पिता के पलायन में उनके साथ होने जैसे कारणों से विद्यालय नहीं जाते। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे विद्यालय नह...