दुमका, मई 8 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय मसलिया में स्कूल रूअर कार्यक्रम 2025 के तहत बुधवार को एक रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व सहायक शिक्षक वरुण घाटी कर रहे थे। यह रैली विद्यालय प्रांगण से निकल कर मसलिया बाजार होते हुए कन्या मध्य विद्यालय होकर वापस लौट गई। रैली में बच्चे तख्ती में लिखकर तथा स्लोगन देते हुए पढ़ी लिखी है जो नारी,घर -घर की है उजियारी। हिन्दू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई मिलकर करें सभी पढ़ाई। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा । मसलिया का भ्रमण किया। इस संबंध में शिक्षक वरुण घाटी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पांच आयु वर्ग के बच्चे निकटतम प्राथमिक विद्यालय में, तथा प्राथमिक विद्यालय के बच्चे निकटतम मध्य विद्यालय में नामांकन तथा छीजत बच्चों का पुनः नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक करने के...