गोड्डा, अप्रैल 30 -- पथरगामा। मंगलवार को पथरगामा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नितेश कुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ नितेश कुमार गौतम,प्रखंड प्रमुख, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ), चिकित्सा प्रभारी,बीपीओ तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के संकल्प को मजबूत बनाना था। बीडीओ श्री गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि "स्कूल रुआर 2025" एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य 5 से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने...