रांची, जून 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ की मदद से झारखंड में 16 से 28 जून तक होने वाले पेरेंटिंग मंथ को लेकर शनिवार को वेबिनार हुआ। इसमें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा, गुणवत्त शिक्षा के राज्य कार्यक्रम कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अविनव कुमार, यूनिसेफ की एजुकेशन स्पेशलिस्ट जोशीला पल्लपति, स्टेट कंसलटेंट संजीव तिवारी, विजय कुमार समेत सभी जिलों के समग्र शिक्षा के पदाधिकारी शामिल हुए। ममता लकड़ा ने कहा कि अभिभावक दैनिक कार्यों के अलावा बच्चों को समय दें, उनसे संवाद करें। अगले वर्ष से स्कूल रुआर कार्यक्रम की तर्ज पर पेरेंटिंग मंथ को भी पूरे माह मनाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा, सामाजिक और भावनात्मक विकास से जोड़ते हुए सकारात्मक पालन-पोषण को प्रोत्साहित करना है। उन्ह...