देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा शनिवार को नंदन पहाड़ के निकट शिल्पग्राम के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन अपर समाहर्ता देवघर हीरा कुमार की अध्यक्षता में की गयी। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उसके बाद मातृ मंदिर स्कूल की छात्राओं एवं संगीत शिक्षक मनोज कुमार झा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय में अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए विकसित राज्य एवं विकसित देश बनाने का सुझाव दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर विनोद कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल रुआर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक...