लातेहार, अप्रैल 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित गैर सरकारी विद्यालय के संचालकों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपस्थित जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, सदस्य प्रियंका कुमारी, बीडीओ सोमा उरांव, बीईईओ प्रेमलता ने निजी विद्यालय के संचालकों से एक-एक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान बीईईओ ने कहा कि विद्यालय संचालक हर वर्ष किताब नहीं बदले, री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से पैसा लेना बंद करें। क्योंकि यह क्षेत्र उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र है। यहां के अभिभावक आर्थिक स्थिति से कमजोर है। अपने-अपने विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षक रखें। बच्चों के विद्यालय संबंधित सुविधा पर ध्यान दें और जरूरत के हिसाब से फीस लें। इन सभी बिंदुओं पर विद्यालय संचालक ...