रांची, मई 31 -- रांची। योगदा सत्संग कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में काफी बेहतर रिजल्ट हासिल किया। कॉमर्स में 325 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 315 विद्यार्थी सफल रहे। पासिंग प्रतिशत 97 रहा। इसमें 211 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से और 104 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। मुस्कान कुमारी 94.2% प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बनीं। काव्या कौशिकी 93.2% प्रतिशत के साथ सिटी में तीसरे स्थान पर रहीं। साइंस में 211 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 64.45% पास हुए। प्रथम श्रेणी से 93 तथा द्वितीय श्रेणी से 43 विद्यार्थी पास हुए। महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन जनरल ज्ञान भूषण, सचिव एके सक्सेना, प्राचार्या प्रगति बक्शी तथा निदेशक (इंटर) अरविंद कटियार ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...