बगहा, जुलाई 23 -- चनपटिया के इंडस्ट्रियल एरिया में स्कूल यूनिफॉर्म बनाने वाले 60 से 70 कारीगर ऐसे हैं जिनको शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, बीमा की सुविधा, कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और आर्थिक स्थायित्व के लिए सरकारी से मिलने वाली ऋण की सुविधा के साथ-साथ कई अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। बातचीत के क्रम में राजू कुमार, मदन चौधरी, मजू देवी, निभा देवी, आभा देवी, गीता देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, राजा हुसैन, धनंजय कुमार, श्याम बाबू सिंह, पीतांबर कुमार, जितेंद्र कुमार, टिंकू कुमार आदि अपनी समस्या साझा की। राजू कुमार ने बताया कि दिल्ली लुधियाना और मुंबई से कच्चा माल मंगाना पड़ता है। यह माल कई जगहों से गुजर कर दस दिन में बेतिया पहुंचता है। कच्चे माल की कटिंग या उनको अलग-अलग आकार में ड्रेस मटेरियल के रूप में तैयार करने के लिए यहां पर कार्यरत क...