पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय पार्षद टोला मजगावा कसबा में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और स्कूल यूनिफार्म में आने के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय की ओर से सराहनीय पहल की गई। राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने छात्रों के बीच टाई और बेल्ट वितरित किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन और नियमितता की भावना को बढ़ावा देना है, जिससे वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...