चतरा, दिसम्बर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल मैदान में आयोजित गौरी क्रिकेट टूर्नामेंट से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। इसके अलावा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। टूर्नामेंट के आयोजन से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। मैदान में दिनभर चोगां, माइक और भारी भीड़ का शोर हो रहा है। पास में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों को भी इस चोगां माइक साउण्ड की आवाज से समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यहां सवाल सिर्फ टूर्नामेंट का नहीं है, बल्कि उस सोच का है जो पढ़ाई को हाशिये पर डालकर बाहरी आयोजनों को मंजूरी देती है। कक्षाएं बाधित होने की जिम्मेदारी कौन लेगा और छात्रों की पढ़ाई का नुकसान का भरपाई कौन करेगा। स्...