बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। कम्पोजिट विद्यालय धर्मनगरी में आज उस समय बच्चों में दहशत फैल गई जब स्कूल में एक बड़ा सांप घुस आया। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक नरेश पाल वर्मा ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। सांप आजाने से स्कूली बच्चों में दहशत फैल गई। स्थिति को देखते हुए छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल स्टॉफ को हिम्मत बंधाई। वन विभाग की टीम ने क़रीब आधे घंटे की मश्क़्क़त के बाद सांप को रिसक्यू कर लिया। बताया जाता है कि सांप कोबरा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...