भागलपुर, मई 30 -- मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर गुरुवार को आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने बीडीओ कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान छात्र-छात्रा ने प्रखंड कार्यालय में स्कूल में होने वाले समस्या से निजात दिलाने की मांग बीडीओ से करने लगे। बताया गया कि बीडीओ क्षेत्र में निरीक्षण करने गए हैं। यह सुनकर छात्र-छात्रा हंगामा पर उतारु हो गए। जिसके बाद कार्यालय कर्मी ने समझा-बुझाकर उनको शांत कराया। कहा कि लिखकर दे दो। प्रखंड कर्मी ने बताया कि बच्चों की समास्या को लिख लिया गया है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में मिलने वाले खराब भोजन, भोजन में कीड़ा निकलने, विद्यालय में 224 बच्चों पर मात्र 15 प्लेट होने, फल के नाम पर एक केला मिलने, चापाकल से गंदा पानी निकलने आदि समस्या है। अगर इन समस्याओं का समाधान जल्द न...